भारत ए और इंग्लैंड लायंस के बीच दूसरा अनौपचारिक टेस्ट मैच नॉर्थैम्पटन में खेला जा रहा है। दूसरे दिन के पहले सत्र में भारतीय टीम 348 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। केएल राहुल ने केएल राहुल ने 116 और ध्रुव जुरेल ने 52 रन बनाए। वहीं, इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने तीन विकेट लिए जबकि जोश टंग और जॉर्ज हिल को दो-दो विकेट मिले। इसके अलावा फरहान अहमद और टॉम हेन्स ने एक-एक सफलता अपने नाम की। बता दें कि, भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक सात विकेट पर 319 रन बनाए थे। उस वक्त तनुष पांच और अंशुल कंबोज एक रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।
राहुल-जुरेल के बीच शतकीय साझेदारी
इंग्लैंड लायंस ने भारत ए को शुरुआती झटके दिए थे, लेकिन राहुल ने पहले करुण नायर और फिर जुरेल के साथ मिलकर पारी को संभाला। चायकाल के बाद पहले राहुल ने शतक पूरा किया और फिर जुरेल ने अर्धशतक लगाया। हालांकि, अर्धशतक लगाने के बाद जुरेल को जॉर्ज हिल ने बोल्ड किया। जुरेल 87 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 52 रन बनाकर आउट हुए। हिल ने जुरेल और राहुल के बीच चौथे विकेट के लिए हुई 121 रनों की साझेदारी को तोड़ा। इसके कुछ देर बाद ही केएल राहुल भी पवेलियन लौट गए। राहुल को भी हिल ने अपना शिकार बनाया। राहुल 168 गेंदों पर 15 चौकों और एक छक्के की मदद से 116 रन बनाकर आउट हुए। नए बल्लेबाज के रूप में उतरे शार्दुल ठाकुर भी प्रभावित नहीं कर सके और 19 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, नीतीश कुमार रेड्डी को टॉम हेन्स ने बोल्ड किया जो 57 गेंदों पर 34 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
इंग्लैंड लायंस ने जीता टॉस
इससे पहले, इंग्लैंड लायंस ने भारत ए के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट मैच के पहले दिन टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। भारत ए को यशस्वी जायसवाल और कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन के रूप में शुरुआती झटके लगे। इसके बाद करुण और राहुल ने भारत ए की पारी को संभाला और लंच ब्रेक तक कोई और विकेट गिरने नहीं दिया। केएल राहुल और नायर के बीच तीसरे विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी हुई जिसे क्रिस वोक्स ने नायर को आउट कर तोड़ा। वोक्स ने नायर को एलबीडब्ल्यू आउट किया जो अर्धशतक लगाने से चूक गए। नायर 71 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 40 रन बनाकर आउट हुए।
वोक्स ने दिए भारत को शुरुआती झटके
राहुल और नायर की सधी हुई बल्लेबाजी से भारत ने लंच ब्रेक तक दो विकेट पर 75 रन बनाए थे। दूसरे सत्र में वोक्स एक बार फिर सफलता हासिल करने में सफल रहे और उन्होंने राहुल और नायर के बीच पनप रही साझेदारी को तोड़ा। वहीं, लंच से पहले बारिश के कारण भी खेल को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा था। भारत के लिए इस मैच में यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल पारी का आगाज करने उतरे। यशस्वी इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन क्रिस वोक्स की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट होकर पवेलियन लौट गए। भारत ने इस तरह 28 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया।
राहुल-यशस्वी ने की ओपनिंग
पिछले मैच में यशस्वी और अभिमन्यु ईश्वरन ने पारी की शुरुआत की थी। आईपीएल 2025 के समाप्त होने के बाद केएल राहुल भारत ए टीम से जुड़े और उन्होंने यशस्वी के साथ ओपनिंग की। दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 28 रनों की साझेदारी हुई। यशस्वी 26 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 17 रन बनाकर आउट हुए। इसके कुछ देर बाद वोक्स ने अभिमन्यु को बोल्ड कर भारत ए को दूसरा झटका दिया दो 13 गेंदों पर 11 रन ही बना सके। भारत ए और इंग्लैंड लायंस के बीच पहला अनौपचारिक टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था।