Raja-Sonam Raghuvanshi: मेघालय में अपने हनीमून पर गए इंदौर कपल के मामले में एक नया सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। शादी के बाद राजा और सोनम हनीमून के लिए मेघालय गए थे। 23 मई से दोनों लापता हैं और 2 जून को राजा का शव एक खाई में मिला। सोनम का अब तक कोई पता नहीं चल सका है। वहीं सामने आए पांच मिनट लंबे इस वीडियो में राजा रघुवंशी (30) और सोनम रघुवंशी (27) को 22 मई को स्कूटर पर शिलांग स्थित एक होमस्टे पहुंचते हुए देखा गया है। यह फुटेज उनके लापता होने से एक दिन पहले का है। फिलहाल, महिला सोनम रघुवंशी का कोई सुराग नहीं मिल पाया है और उसकी तलाश के लिए जांच जारी है।
मामले की होगी CBI जांच
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मेघालय में दंपत्ति के लापता होने की सीबीआई जांच का आदेश देने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में मध्यप्रदेश सरकार सोनम रघुवंशी और उनके परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर उन्होंने मेघालय के मुख्यमंत्री से भी बातचीत की है और मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी लगातार मेघालय प्रशासन के संपर्क में हैं।
सीएम ने आगे बताया कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अनुरोध किया है कि इस प्रकरण की जांच सीबीआई को सौंपी जाए ताकि सच्चाई सामने आ सके और सोनम रघुवंशी को सुरक्षित वापस लाया जा सके।
स्कूटर उसी जगह मिला जहां मिला था शव
नए सीसीटीवी फुटेज में इंदौर के राजा और सोनम रघुवंशी को एक सफेद सूटकेस और काले जैकेट पहने शिलांग के एक होमस्टे पर पहुंचते हुए देखा गया। दोनों सामान्य ढंग से आपस में बात करते दिखे। इसके बाद राजा होमस्टे के रिसेप्शन पर रजिस्ट्रेशन के लिए अंदर गए। इस दौरान सोनम को अपनी जैकेट उतारते और बाल ठीक करते हुए कैमरे में देखा गया। कुछ देर बाद राजा बाहर आए, सूटकेस से कुछ सामान निकाला और सोनम को दिया। इसी वीडियो में सोनम जो सफेद शर्ट पहने नजर आ रही हैं, वही शर्ट बाद में राजा के शव के पास मिली थी।
पुलिस ने बताया कि वीडियो में दिखा वही स्कूटर भी बाद में उसी जगह पर लावारिस मिला, जहां राजा की लाश मिली थी। अब भी सोनम की तलाश जारी है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
कैसे लापता हुआ कपल
30 वर्षीय राजा रघुवंश ने कुछ ही हफ्ते पहले सोनम से शादी की थी। 20 मई को दोनों अपने हनीमून पर निकले और पहला पड़ाव गुवाहाटी था। पुलिस के मुताबिक, यह जोड़ा 22 मई को किराए के स्कूटर से मेघालय के मावलखियात गांव पहुंचा। इसके बाद वे नोंगरियात गांव गए, जहां मशहूर जीवित जड़ पुल देखने के लिए करीब 3,000 सीढ़ियां चढ़ीं और रात वहीं रुके। 23 मई को परिवार ने उनसे आखिरी बार बात की थी। इसके बाद से दोनों के मोबाइल फोन बंद हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से 24 मई को उनकी तलाश शुरू हुई। 3 जून को राजा का शव वेइसाडोंग फॉल्स की पार्किंग के पास घाटी के तल में मिला। उसकी पहचान दाहिने हाथ पर बने “राजा” टैटू से हुई।
राजा के शव के पास मिला चाकू
मेघालय में राजा रघुवंशी का सड़ा-गला शव मिलने के साथ कई चीजें भी बरामद हुई हैं- जिनमें एक चाकू, एक महिला की सफेद शर्ट, दवाइयों की एक पट्टी, मोबाइल फोन की टूटी हुई स्क्रीन का हिस्सा और एक स्मार्टवॉच शामिल हैं। उनकी पत्नी, 27 वर्षीय सोनम रघुवंशी का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है और तलाश जारी है। पुलिस ने इस मामले को हत्या के तौर पर दर्ज किया है और परिस्थितियों को संदेह के नजरिए से देखा जा रहा है। एक विशेष जांच टीम (SIT) इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
मेघालय के पुलिस अधीक्षक (SP) सिम ने कहा, “हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं, ऑनर किलिंग जैसी किसी भी संभावना को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा रहा।” राजा के शव को पोस्टमार्टम के लिए शिलांग के NEIGRIHMS अस्पताल भेजा गया है। पुलिस को उम्मीद है कि डीएनए जांच और मोबाइल से जुड़ी जानकारियाँ इस रहस्यमयी मामले में अहम सुराग दे सकती हैं और सच्चाई सामने आ सकेगी।